पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार महमूद अली दुर्रानी ने कहा कि 26 नवंबर को मुंबई हमला पाकिस्तान स्थित एक आतंकी समूह ने किया था.साथ ही उन्होंने इसे सीमा पार आतंकवाद का अपनी तरह का एक क्लासिक उदाहरण बताया.बहरहाल, दुर्रानी ने यह भी कहा कि इस हमले में पाकिस्तानी सरकार की कोई भूमिका नहीं थी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान स्थित एक आतंकी समूह द्वारा 26 नवंबर को मुंबई में किया गया हमला सीमा पार आतंकवाद का एक ‘क्लासिक’ घटनाक्रम था.दुर्रानी ‘इन्स्टीट्यूट ऑफ डिफेन्स स्टडीज एंड एनालिसिस’ में आतंकवाद से मुकाबले पर एक गोष्ठी में बोल रहे थे.