अमेरिका के कैलिफॉर्निया में हिट-एंड-रन के एक मामले में 26 वर्षीय एक भारतीय टैक्सी चालक की मौत हो गई.एसएफगेट की खबर के अनुसार हैदराबाद के सयैद वसीम अली फ्रेमॉन्ट में रहता था.
सैन फ्रांसिस्को के बेव्यू जिले में हादसे के बाद उसकी मौत हो गई. हादसे के वक्त वह टोयोटा चला रहा था.हादसे के समय सयैद टैक्सी चला रहा था जिसमें एक सवारी सेला हेनरिक्ज बैठी थीं.
एक सिल्वर मर्सिडीज बेन्ज तेज गति से आ रही थी जो पार्क एवेन्यू चौराहे पर नहीं रुकी और सैयद की टोयोटा सेडान से जा टकराई. मर्सिडीज में सवार दो घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया जिनके बच जाने की संभावना है.
पुलिस ने बताया कि मर्सिडीज का चालक वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है. शहर के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय ने घटना में मारे गए दो अन्य लोगों की पहचान अली और हेनरिक्ज के तौर पर की है.