गुजरात के भावनगर में बरातियों से भरे ट्रक के नाले में गिरने से 26 लोगों की मौत

गुजरात के भावनगर में ट्रक पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई। जख्मी हुए 12 लोगों की हालात नाजुक है। ट्रक में 70 बराती सवार थे। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। भावनगर से 108 की 5 टीमें मौके पर पहुंची और जख्मियों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया।

साथ ही मौके पर मौजूद और आसपास के लोगाें ने रेस्क्यु में मदद की।पुलिस एसपी एएम सैय्यद के हवाले से बताया कि पालीताना से बरात लेकर जा रहा एक ट्रक गेंडिया नाले के फ्लाई ओवर पर बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे में 26 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

नाले में गिरने के बाद ट्रक के चारों पहिए ऊपर हो गए और लोग उसके नीचे दब गए।शवों और जख्मियों को नाले से निकाला लिया गया है। जख्मी लोगों को भावनगर के हॉस्पिटल्स में भर्ती किया गया है।माना जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर की झपकी लगने की वजह से हुआ।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *