कोरोना का आंकड़ा 1 करोड़ के पार पहुंच चुका है. हलांकि पिछले कुछ समय से कोरोना के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन ये महामारी भारत में अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को चपेट में ले चुकी है.
अमेरिका के बाद भारत ही ऐसा देश है जिसमें कोरोना का आंकडा 1 करोड़ के पार पहुंचा है.देश में अब तक कोरोना के कुल 1,00,04,599 मामले दर्ज किए गए हैं. भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था.
इसके बाद 325 दिनों में कोरोना नें 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके साथ ही देश में कोरोना के 16 करोड़ टेस्ट भी पूरे हो चुके हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,152 नए मामले सामने आए हैं.
सिर्फ 24 घंटों में कोरोना के चलते 347 लोगों की मौत हुई है. इससे देश में अब तक कुल 1 लाख 45 हजार 136 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. कोरोना के नए मामलों में कमी के साथ-साथ देश में इससे ठीक होने वालों का दर भी बेहतर हो रहा है.
भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 95.46% है. पिछले 24 घंटों में 29,885 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इससे देश में कोरोना से ठीक हो चुके कुल मरीजों की संख्या 95,50,712 पहुंच चुकी है. देश में अब भी कोरोना के 3 लाख 8 हजार 751 एक्टिव मामले हैं.