हरदा में ट्रेन हादसा, 24 की मौत

train-ccident-in-harda

वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस और जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस मंगलवार देर रात मध्य प्रदेश के खिड़किया और हरदा स्टेशन के बीच एक ही स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हरदा से 30 किलोमीटर पहले उफनाई काली मचक नदी की पुलिया से गुजरते वक्त कामायनी के 11 और जनता एक्सप्रेस के पांच डिब्बे व इंजन पुलिया धंसने से नदी में गिर गए। इन बोगियों में चार सौ से अधिक यात्री सवार थे। हादसे में करीब 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन बच्चे, छह पुरुष और सात महिलाएं भी शामिल हैं।

हरदा के कलेक्टर रजनीश श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है। इस बीच, रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। सेंट्रल जोन के रेलवे कमिश्नर (सेफ्टी) हादसे की जांच करेंगे। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को दो लाख, घायलों को पचास हजार और सामान्य घायलों को 25 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया है। चश्मदीदों के मुताबिक, अब तक करीब दो सौ लोगों को निकाला गया है। इस दौरान एक ही कोच के 11 लोगों के शव निकाले गए हैं। इसके अलावा कुछ अन्य शव भी निकाले गए हैं। हालांकि बारिश के चलते राहत-बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।

सूत्रों के मुताबिक, कुछ अन्य शव भी निकाले गए हैं। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने हादसे की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि अंधेरे और मूसलाधार बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। रेलवे के मुताबिक, ज्यादातर लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। फ्लैश फ्लड से हादसे की आशंका है। हादसे की वजह से 35 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। सेंट्रल रेलवे के अनुसार, कामायनी एक्सप्रेस के एस1 से एस11 के बीच के सभी डिब्बे, जबकि जनता एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतरे। गृह मंत्री किरण रिजिजू के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

रेलवे और एनडीआरएफ के जवान राहत कार्य में जुटे हैं। पीआरओ अनिल सक्सेना के मुताबिक, पुलिया धंसने से हादसा हुआ। फ्लैस फ्लड से हादसे की आशंका है। दोनों ट्रेनें छोटी पुलिया पर पटरी से उतरीं हैं। हरदा के कलेक्टर के अनुसार, खबर मिलते ही मेडिकल और बचावकर्मियों की टीम मौके पर भेज दी गई है। मंडलायुक्त, होशंगाबाद वीके बाथम ने कहा कि भारी बारिश के कारण इस छोटे पुल पर अचानक ज्यादा पानी आने से ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद कामायनी एक्सप्रेस इटारसी जंक्शन पहुंच गई है।

कामायनी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार यात्री जीतू राजाणी रांवेर ने बताया कि अचानक तेज धमाके के साथ ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके बाद भुसावल-इटारसी ट्रैक जाम हो गया। खंडवा से रात 10 बजे कामायनी एक्सप्रेस रवाना हुई थी। भोपाल से 160 किमी दूर स्थित हरदा स्टेशन खंडवा व इटारसी के बीच में पड़ता है। खंडवा के कलेक्टर महेश अग्रवाल, एसपी महेंद्र सिंह सिकरवार, सिविल सर्जन ओपी जुगतावत सहित कई अधिकारी स्टेशन पहुंच गए।

एसपी ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी ली जा रही है। बाढ़ से बचाव के लिए लाइफ जैकेट सहित होमगार्ड की टीमें भी भेजी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, हादसे की शिकार जनता एक्सप्रेस की बोगी से निकलने के प्रयास में दो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। भोपाल से एनडीआरएफ और महू से सेना की बटालियन मौके पर रवाना हो गई हैं। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …