बिहार में तेज आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में आंधी-पानी और बिजली गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई। पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में 11, जमुई में 5, मुंगेर, भागलपुर और मधेपुरा में 2-2, हाजीपुर, छपरा, दरभंगा, नवादा, समस्तीपुर में एक-एक शख्स की जान गई है। इसके अलावा मुंगेर में पांच लोग जख्मी हुए हैं।
जमुई में बिजली गिरने की तेज आवाज से एक महिला राखी देवी की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गयी। वहीं, अजीत कुमार नाम का शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो या।आंधी-पानी के बाद गिरी बिजली ने बेतिया और मोतिहारी जिले में भी कहर बरपाया। बेतिया में 6 और मोतिहारी में 5 लोगों की मौत हो गई है।
कई लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की भी सूचना है। बेतिया जिले के साठी व योगापट्टी इलाके में ज्यादा तबाही हुई है।योगापट्टी के कौवलापुर मे घर गिरने से उसमें दबकर 5 की मौत हो गई। मरने वालों में एक 10 साल बच्ची भी है। साठी थाना क्षेत्र के वृता टोला मेस्तर बस्ती के एक बगीचे मे आम बीनने गए 5 लड़कों पर बिजली गिरी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। 4 गंभीर रूप से घायल हो गए।