छत्तीसगढ के जगदलपुर में दो महिला नक्सली सहित 23 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.पुलिस अधीक्षक आरएन दास ने रविवार को बताया कि पूर्वी बस्तर डिविजन से 9 तथा दरभा डिविजन से 14 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया.
इसमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं. समर्पित नक्सलियों में दो नक्सलियों पर तीन-तीन लाख का इनाम था जबकि एक नक्सली पर एक लाख रूपये का इनाम था.दास ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाये जाने वाले अभियान में यह आत्मसमर्पित नक्सली मदद करेंगे.
राज्य सरकार की ओर से आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को दस-दस हजार रूपये दिए गए. इन नक्सलियों के रहने के लिए केशलूर क्षेत्र में सुरक्षित जगह की तलाश कर ली गयी है और उसमें काम भी चल रहा है.