देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले 2 हजार से अधिक आ रहे हैं. हालांकि कोविड 19 के एक्टिव मामलों में गिरावट जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,259 नए मामले सामने आए हैं.
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक एक दिन पहले देश में कोरोना वायरस के 2,364 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के इन नए मामलों के साथ देश में एक्टिव केसलोड 15,044 हो गया. मिनिस्ट्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से 20 नई मौतों को दर्ज किया गया है.
जिससे Covid 19 से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,323 हो गया.मिनिस्ट्री ने कहा कि एक्टिव मामलों में कुल वायरस का 0.03 फीसदी है. जबकि देश की कोरोना वायरस की रिकवरी रेट 98.75 फीसदी दर्ज की गई थी.
पिछले 24 घंटे की अवधि में Corona Virus के एक्टिव मामलों में 375 मामलों की कमी आई. हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.50 फीसदी और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.53 फीसदी हो गई.
कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढकर 4,25,92,455 हो गई है. नेशनल वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक देश में 191.96 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.