कोविड सुरक्षा दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए सेक्टर-38 इलाके के एक गेस्ट हाउस में गुरुग्राम पुलिस ने पार्टी करने के आरोप में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने सेक्टर -38 स्थित एक गेस्ट हाउस एक्वा इन पर छापा मारा और 22 लोगों को कथित तौर पर बिना अनुमति के शराब पार्टी आयोजित करने और कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
इनकी पहचान अमन कपूर, निखिल वैद, साध, पार्थ दुआ, अभिषेक शर्मा, नितिन दुआ, सुरजीत पांचाल, पुलकित, प्रदीप गोयल, यश शर्मा, नीरज शर्मा, सुमेर सिंह, दीपक, आकाश गर्ग, अंशुल मित्तल, वीरेन उर्फ हनी यादव, विवेक, अमित, मुकेश गुप्ता, दीपक राणा, सागर और मुकेश कुमार के रूप में हुई है।
सदर पुलिस थाने के अतिरिक्त स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) सुंदर पाल ने आईएएनएस को बताया कि यह सेक्टर-38 इलाके के एक्वा इन गेस्ट हाउस में एक शराब पार्टी थी। दिल्ली के 22 लोग वहां मौजूद थे। पार्टी में शामिल होने वालों में ज्यादातर 25-30 साल की उम्र के हैं।उन्होंने कहा महामारी के मानदंडों के साथ-साथ रात के कर्फ्यू प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया था।बाद में गिरफ्तार सभी लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।