गुरुग्राम के राठीवास गांव में एक 21 वर्षीय महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर दी, जिस पर उसे प्रेम संबंध होने का शक था। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस को हत्या की सूचना दी।एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के भिवाड़ी निवासी आरोपी राहुल गुज्जर (23) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
अधिकारी ने कहा कि गुर्जर ने हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली अपनी प्रेमिका भारती का गला रेत कर कथित तौर पर हत्या कर दी।उन्होंने कहा कि राहुल को पीड़िता पर अफेयर का शक था। पुलिस के मुताबिक दोनों पिछले ढाई साल से लिव-इन में रह रहे थे और दो दिन पहले गांव में शिफ्ट हो गए थे।आरोपी को आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि बिलासपुर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले में आगे की जांच जारी है।