करमनासा और धनीछा के बीच मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, जिसकी वजह से आवाजाही प्रभावित हुई है. हादसा सुबह 4 बजे हुआ, उस समय मालगाड़ी के सभी डिब्बे खाली थे. इस रूट से गुजरने वाली गाड़ियां जहां-तहां खड़ी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-गया से बनारस जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है वहीं कालका मेल, नीलांचल एक्सप्रेस के साथ ही कुछ गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है.रेल लाइन को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.
इससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक- जल्द ही ट्रैक को ठीक करके आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. मालगाड़ी के कई डिब्बे इस हादसे के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं.