पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन में दो जवान शहीद

army-kashmir

पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो बार घुसपैठ का प्रयास कराने के तहत पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की जिसमें सेना के दो जवान शहीद हो गए और तीन अन्य जख्मी हो गए.जख्मी होने वाले में दो सैनिक और एक महिला है.भारतीय सेना ने कहा कि घुसपैठ के प्रयास विफल कर दिए गए और पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार कई पाकिस्तानी चौकियों को भारी क्षति पहुंची है.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा घुसपैठ का प्रयास विफल करने के तहत कृष्णा घाटी सेक्टर में दिन की शुरूआत में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि पुंछ जिले के पुंछ सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक अन्य सैनिक शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गए.अधिकारी ने बताया कि पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन कर घुसपैठ के दो प्रयास किए जिसे विफल कर दिया गया.

कृष्णा घाटी सेक्टर में शहीद हुए जवान की पहचान 22 सिख रेजिमेंट के सिपाही गुरसेवक सिंह (23) के रूप में हुई है. सिंह पंजाब के तरन तारन इलाके के निवासी हैं.अधिकारी ने बताया कि जख्मी महिला की पहचान पुंछ निवासी सलीमा अख्तर (28) के रूप में हुई है. अख्तर को पुंछ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है.

अधिकारी ने कहा पुंछ सेक्टर में शहीद और जख्मी हुए सैनिक की पहचान उनके परिजन को सूचित करने के बाद की जाएगी.उन्होंने कहा कि पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन जारी है.प्रवक्ता ने कहा हमारे जवान करारा जवाब दे रहे हैं और पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है.उन्होंने कहा सेना ने पांच और छह नवम्बर की दरम्यानी रात को कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ के दो प्रयास विफल कर दिए.

प्रवक्ता ने बताया नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ वापस लौटते हुए घुसपैठियों ने गोलीबारी की. गोलीबारी के दौरान सिपाही गुरसेवक सिंह को गोली लगी और निकालने के प्रयास के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नागरिक और रक्षा प्रतिष्ठानों तथा नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर बेतरतीब गोलीबारी की.प्रवक्ता ने कहा पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया और 120 एमएम मोर्टार, 80 एमएम मोर्टार और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की गई.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *