जम्मू-कश्मीर में सोपोर जिले के द्रुसु गांव में सुरक्षाबलों ने सुबह दो आतंकियों को मार गिराया। इससे पहले गुरुवार को कुपवाड़ा जिले में एक चेक-पोस्ट के पास मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे।
हाल ही में खुफिया एजेंसी ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद पठानकोट जैसा हमला करने की योजना बना रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर इस साल जून तक 133 बार घुसपैठ की कोशिश की गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 14 आतंकियों को ढेर किया है।
मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है जबकि दो घायल हुए। यह जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री हंसराज अहीर ने बुधवार को राज्यसभा में दी थी। उन्होंने बताया कि 2017 में घुसपैठ की 406 घटनाएं हुई थीं। सुरक्षाबलों ने पिछले साल 59 आतंकियों को मार गिराया था। इस दौरान 7 जवान शहीद हुए थे, जबकि 18 जख्मी हुए थे।