जम्मू में जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया और 4 जवान घायल हो गए। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मुठभेड़ के दौरान फंसे आतंकवादी मारे गए हैं।
सुंजवान में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जम्मू के दौरे पर जाएंगे।