जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सोमवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी साथियों को सुरक्षा बल के एक संयुक्त दल ने गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा पुलिस ने 50 आरआर और 181 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा उनकी पहचान क्रालपोरा निवासी शाहनवाज अहमद भट और कनिपोरा के गुंड चेकपोरा निवासी समीर अहमद नजर के रूप में हुई है।उनके कब्जे से लश्कर-ए-तैयबा की आपत्तिजनक सामग्री, दो एके सीरीज की मैगजीन और 54 एके राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा यहां यह उल्लेख करना उचित है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी सहयोगी बडगाम के चदूरा इलाके में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय आतंकवादियों को रसद सहायता और हथियार और गोला-बारूद पहुंचाने में शामिल थे।