हरियाणा में 2 कश्मीरी स्टूडेंट्स को 15 से 20 लोगों द्वारा पीटने का मामला सामने आया है। विक्टिम हरियाणा के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में जियोग्राफी के स्टूडेंट है। घटना उस वक्त हुई जब वे मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकले। स्टूडेंट्स के चेहरे, हाथों और पैरों पर काफी चोटें आई हैं। इस में हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विक्टम में से एक जावेद ने बताया मैं और मेरा साथी कल (शुक्रवार) को मस्जिद में नजाज पढ़ने गए थे। जैसे ही हम मस्जिद से बाहर निकले, हमने पाया कि कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। हम अपनी बाइक से जाने ही वाले थे कि करीब 15-20 लोगों के झुंड ने हमें पीटना शुरू कर दिया।
दूसरे विक्टिम रेहान ने बताया कि लोग उन्हें करीब 10 मिनट तक पीटते रहे। दोनों स्टूडेंट्स ने उन्हें पीटने वालों से इसकी वजह जाननी चाही, लेकिन उन्हें किसी ने जवाब नहीं दिया।विक्टिम जावेद ने ट्वीट कर मामले की कम्पलेन जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और जम्मू-कश्मीर पुलिस से की है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि हरियाणा पुलिस ने इस हमले के सिलसिले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।डीजीपी शेष पॉल वेद ने बताया कि वह हरियाणा के डीजीपी के संपर्क में हैं और वहां की पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर रही है।कश्मीरी स्टूडेंट्स की पिटाई पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने गहरी नाराजगी जताई है।
महबूबा ने हरियाणा के सीएम ट्वीट करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ में कश्मीरी स्टूडेंट्स की पिटाई खबर सुनकर बेहद सदमे में हूं। मैं एडमिनिस्ट्रेशन से रिक्वेस्ट करूंगी कि वह इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है।