भारत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 4100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इस दौरान कोविड-19 के नए मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है और 2.08 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4157 मरीजों की मौत हुई है.
इससे पहले मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोविड-19 से 3511 मरीजों ने अपनी जान गंवाई थी. 24 मई को देशभर में महामारी से 4454 लोगों की मौत हुई थी.भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में भी एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है और पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 8 हजार 921 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
जबकि इससे पहले जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में 24 घंटे में कोविड-19 के 1 लाख 96 हजार 427 नए मामले दर्ज किए गए थे. 24 मई को देशभर में 2 लाख 22 हजार 315 लोग संक्रमित हुए थे.स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 2.95 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 71 लाख 57 हजार 795 हो गई है.
देशभर में 24 लाख 95 हजार 591 लोगों का इलाज चल रहा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस 24136 नए केस मिले, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,18,768 हो गई है.
वहीं इस दौरान 601 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 90 हजार पार करके 90349 हो गया है. राज्य में एक्टिव केस अभी 3 लाख 14 हजार 368 हैं, जिनका अस्पतालों या फिर होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.