Ab Bolega India!

यूपी में मार्च 2022 तक बनकर तैयार हो जाएंगे 152 मॉडल रेलवे स्टेशन

योगी सरकार की की मेहनत से उत्तर प्रदेश में विकास की गति बढ़ रही है. इसी क्रम में केंद्र सरकार यूपी के 152 रेलवे स्टेशन को आदर्श स्‍टेशन बनाने की तैयारी में है. आदर्श स्टेशन यानि Model Railway Station. रेलवे मिनिस्ट्री ने इन स्टेशनों तो चिन्हित कर विकास का काम भी शुरू कर दिया है.

कई स्टेशन रेडी हैं और कइयों पर काम साल 2022 तक पूरा हो जाएगा. बता दें, इन स्टेशनों पर यात्रियों को सुविधाएं भी आधुनिक मिलेंगी. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को लोकसभा में रेल मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 152 आदर्श स्‍टेशन बनाए जाने थे, जिनमें से 131 बनकर तैयार भी हो गए हैं.

बाकी 21 स्टेशन अभी अंडर कंस्ट्रक्शन हैं और लगभग पूरे हो चुके हैं. साल 2022 तक इनमें भी काम पूरा हो जाएगा. इसका मतलब यह हुआ कि बस मार्च 2022 तक का इंतजार और प्रदेश को मिल जाएंगे पूरी तरह से मॉडर्न 152 रेलवे स्‍टेशन. इन सभी स्‍टेशनों पर बड़े स्‍टेशन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन आदर्श स्‍टेशनों पर सर्कुलेटिंग एरिया को वि‍कसित किया गया है. वहीं, रेस्‍ट रूम, वेटिंग रूम (नहाने की सुविधा के साथ), लेडीज वेटिंग रूम, कंप्यूटराइज्ड अनाउंसमेंट, इंडीकेटर्स, ‘पे एंड यूज’ टॉयलेट, वॉटर कूलर, प्‍लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाना, फुट-ओवर ब्रिज का निर्माण, सुर्कलेटिंग एरिया में रैंप, दिव्‍यांगजनों और सीनियर सिटीजन के लिए स्‍टेशन एंट्री के प्रवेश द्वार रैंप, आदि का निर्माण कर स्‍टेशनों को विकसित किया जाता है.

Exit mobile version