बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए एक विशेष जामदानी साड़ी, 20 किलोग्राम हिलसा मछली और शीरा भेजी है जिसे एक वरिष्ठ मंत्री शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें भेंट करेंगे। उद्योग मंत्री और सत्तारूढ़ आवामी लीग के वरिष्ठ नेता आमिर हुसैन अमू शुक्रवार को दूसरी बार ममता बनर्जी की सरकार गठन के मौके पर बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। विदेश मामलों के कनिष्ठ मंत्री शहरियार आलम ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम उन्हें बधाई के तौर पर 20 किलोग्राम हिलसा मछली, अपना जेसोर का प्रसिद्ध शीरा और जामदानी साड़ी भेजे रहे हैं।
उनके इस बयान से एक दिन पहले विदेश मंत्री एएच महमूद ने अली ने कहा था कि अमू ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में जायेंगे। हाल के विधानसभा चुनाव में अपनी तृणमूल कांग्रेस पार्टी की शानदार जीत के बाद ममता बनर्जी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रही हैं।