Ab Bolega India!

गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई 12 लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद ग्रामीण और बोटाद जिलों में अवैध शराब के सेवन से कई लोगों की मौत के बाद अहमदाबाद जिले के धंधुका से कांग्रेस विधायक राजेश गोहिल ने दावा किया कि गुजरात में 12 लोगों की मौत हो गई है।बोटाद जिले के पुलिस अधीक्षक, करनमराजसिंह वाघेला ने, हालांकि, बोटाद और अहमदाबाद जिलों में मरने वालों की संख्या 10 बताई, हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने इसे अधिक होने का दावा किया।

भावनगर रेंज के महानिरीक्षक अशोक कुमार यादव ने त्रासदी की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया है।गुजरात एक सूखा राज्य है जहां शराब की बिक्री प्रतिबंधित है।गोहिल ने बताया कि गांव के सरपंचों की ब्रीफिंग के अनुसार रोजीद में चार, आकरू में तीन, ऊंचाडी और चंदरवा में दो-दो जबकि अनियारी गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Exit mobile version