Ab Bolega India!

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 11,850 नए मामले सामने आए

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 11,850 नए मामले सामने आए हैं और 555 लोगों की मौत हुई है। महामारी से नई मौतें के आंकड़े आने के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,63,245 हो गई है।पिछले 24 घंटों में 12,403 रोगियों के ठीक होने से रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,38,26,483 हो गई है।

मंत्रालय के अपडेट के अनुसार भारत की रिकवरी दर 98.26 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।सक्रिय मामले 1,36,308 हैं, जो 274 दिनों में सबसे कम है।सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 12,66,589 टेस्ट किए गए।

भारत ने अब तक 62.23 करोड़ से अधिक कुल परीक्षण किए हैं।पिछले 24 घंटों में टीके की कुल 58,42,530 खुराक दी गई है, जिसके साथ ही भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 111.40 करोड़ तक पहुंच गया है।यह 1,14,02,023 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

Exit mobile version