इंदौर में गैर इरादतन हत्या के आरोप में होटल मालिक गिरफ्तार

इंदौर में तीन मंजिला होटल ढहने से 10 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने इस कारोबारी संस्थान के मालिक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में धर दबोचा. उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में एमएस होटल ढहने के मामले में इसके मालिक शंकर परियानी (55) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि परियानी को खातीवाला टैंक इलाके में उसके घर के पास के एक स्थान से पकड़ा गया.छोटी ग्वालटोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि होटल मालिक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) और धारा 308 (आपराधिक मानव वध करने का प्रयत्न) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उसे अच्छी तरह पता था कि उसकी होटल की करीब 60 साल पुरानी जर्जर इमारत से मानवीय जीवन को खतरा हो सकता है. लेकिन इस बात को जान-बूझकर नजरअंदाज करते हुए वह व्यावसायिक लाभ कमाने के लिये इसी इमारत में होटल चला रहा था.

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 15 कमरों वाले होटल की बरसों पुरानी इमारत की हालत अंदर से काफी जर्जर हो चुकी थी. इसकी निर्माण शैली भी पुरानी थी. लेकिन होटल मालिक ने बाहरी रंग-रोगन कर होटल का हुलिया चमका रखा था.

चश्मदीदों का दावा है कि रविवार रात एक कार के होटल के पिलर से टकराने के बाद इसकी इमारत जोरदार आवाज के साथ देखते ही देखते गिर गयी और इसमें मौजूद लोग मलबे में दब गये. हादसे में दो महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम अपने-अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं.

आपको बता दें कि सीएम शिवराज चौहान ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. बचाव कार्य सहित पूरी स्थिति पर हमारी नजर है. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सकुशल हों और घायल शीघ्र स्वस्थ हों.

खबर लिखे जाने तक मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी था. इससे पहले, शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया था कि फिलहाल हादसे में दबे सात लोगों को अस्पताल लाया गया. इनमें से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों का इलाज चल रहा है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *