केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) के अधिकारियों के बीच बुधवार रात हुए झगड़े में एक सीआइएसएफ जवान की मौत हो गई है। झगड़े में दो लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि झगड़ा कारीपुर हवाईअड्डे में प्रवेश को लेकर हुआ। केरल के गृह मंत्री रमेश चेन्नीथला ने बताया कि झगड़े में सीआइएसएफ के एक जवान की मौत हो गई है और दो अन्य घायल हैं। उन्होंने कहा कि एडीजीपी (उत्तर) शंकर रेड्डी को घटनास्थल पर भेजा गया है। डीजीपी को हवाईअड्डे पर और अधिक सुरक्षा बल भेजने को कहा गया है। कारीपुर हवाईअड्डे की पुलिस के अनुसार, एएआइ अधिकारी सनी थामस और सीआइएसएफ के एक जवान के बीच विवाद के कारण इतनी बड़ी घटना घटी।