बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात हुई, इस दौरान दोनों के बीच एक उपयोगी चर्चा हुई।राहुल गांधी ने मुलाकात के बाद कहा बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की, भारत और बांग्लादेश स्वाभाविक सहयोगी हैं और यह महत्वपूर्ण है कि हमारे दोनों देश इस बंधन को मजबूत करने की दिशा में काम करें।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी शेख हसीना की मुलाकात हुई और दोनों की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी हुई, यहां दोनों नेताओं ने भारत-बांग्लादेश के बीच लगातार गहरे होते रिश्तों पर एक-दूसरे को बधाई दी और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, दोनों देशों का द्विपक्षीय सहयोग काफी ज्यादा है।
उम्मीद है कि परमाणु क्षेत्र में भी दोनों देश सहयोग बढ़ाएंगे।दरअसल पीएम हसीना का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर फूल अर्पित किये। देर शाम उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।