Ab Bolega India!

नेशनल हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से ED ने की पूछताछ

ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़ी धनशोधन संबंधी जांच के सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ की।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ईडी कांग्रेस द्वारा समर्थित एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के खिलाफ धनशोधन मामले की जांच कर रही है जोकि नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाशन करती है।

अधिकारियों ने बताया, राज्यसभा में विपक्ष के नेता खड़गे को जांच के संबंध में संघीय एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया था। खड़गे सुबह करीब 11 बजे दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे।अधिकारियों ने बताया, एजेंसी जांच संबंधी कुछ पहलुओं को समझना चाहती है। खड़गे का बयान धनशोधन रोकथाम कानून के तहत दर्ज किया गया।अधिकारियों ने कहा, यंग इंडियन और एजेएल के पदाधिकारी रहने के चलते खड़गे से पूछताछ की आवश्यकता पड़ी।

Exit mobile version