Ab Bolega India!

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर से पुलिस ने किए 9 महिलाओं समेत 38 गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस के साइबर अपराध पुलिस थाने की एक टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और नौ महिलाओं सहित 38 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन चाइनीज और अन्य कर्ज आवेदनों के जरिए दिए गए कर्ज की रिकवरी के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।

अपने तौर-तरीकों के तहत, आरोपी अपने पीड़ितों की नग्न (अश्लील) तस्वीरों के साथ तस्वीरों को संपादित करते थे और उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजते थे। इसके बाद अपराधी पीड़ितों को व्हाट्सएप के जरिए धमकी भरे मैसेज भेजते थे।पुलिस ने उनके कब्जे से 1.70 लाख रुपये नकद, 27 लैपटॉप और 44 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार साइबर क्राइम थाने के एसएचओ बिजेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि उद्योग विहार फेज-1 में प्लॉट नंबर-26 की पहली मंजिल पर स्थित फर्जी कॉल सेंटर बिना पूर्व अनुमति के चलाया जा रहा है और मासूमों लोग से रंगदारी वसूल रहा है।फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर मामले में 38 लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था।

एसीपी (अपराध) प्रीत पाल सांगवान ने कहा गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया कि कॉल सेंटर का मालिक झज्जर जिले के खीरी होजदारपुर गांव का निवासी अभिनव और रोहिणी, दिल्ली का शांतनु कौशिक था।उनके साथी दिल्ली के मनीष कुमार और भिवानी के प्रदीप कुमार पीड़ितों की गुप्त सूचना उन्हें देते थे, जिसे वे लोगों को धमकाते थे।

सांगवान ने कहा अपराधी टीएक्स, पीएफ, कर्ता लोन, स्पीड लोन, सुपर वॉलेट आदि सहित विभिन्न ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ऋण प्रदान करते थे।सांगवान ने कहा पीड़ितों पर दबाव बनाने के लिए, आरोपियों ने निर्धारित समय से पहले ही उनसे पैसे निकालने के लिए कई हथकंडे भी अपनाए। उन्होंने लोगों के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल किया और उन्हें अपनी संपर्क सूची के साथ साझा किया और विभिन्न यूपीआई आईडी के माध्यम से पैसे की वसूली की।

Exit mobile version