Ab Bolega India!

गणतंत्र दिवस से पहले अयोध्या के एक पुल के ट्रैक से 6 हुक बोल्ट गायब

गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के इतंजाम के बीच और उत्तरप्रदेश चुनाव से ठीक पहले अयोध्या के एक पुल के ट्रैक से 6 हुक बोल्ट निकाल लिए गए थे, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, अयोध्या के पास रानोपाली और बड़ी बुआ क्रॉसिंग के बीच रेलवे पुल के 6 हुक बोल्ट निकाल लिए गए थे।

रविवार को जब रेलवे कर्मचारी ने देखा, तो इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ को दी गई।इस मसले पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, आशुतोष गंगल ने सोमवार को कहा, यूपी में अयोध्या और आचार्य नरेंद्रदेव नगर के बीच एक रेलवे पुल में रविवार सुबह एक रेल कर्मचारी द्वारा गश्त के दौरान 6 बोल्ट गायब पाए गए।

हमें संदेह है कि शनिवार रात बोल्ट हटा दिए गए थे। विस्तृत जांच की जा रही है।पटरी से नट बोल्ट निकाले जाने की इस घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। रेलवे के मुताबिक रेल पुल पर लगे बोल्ट को कोई आसानी से नहीं खोल सकता है।

इन्हें रिंच और दूसरे उपकरणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद खोला जा सकता है। ऐसे में इस घटना को सामान्य चोरी नहीं माना जा सकता है।आरपीएफ ने भी बोल्ट चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की संयुक्त जांच आरपीएफ और पुलिस कर रही है।

रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर जांच की है। उनके मुताबिक, आशंका है कि शरारती तत्वों या किसी बड़े आतंकी षड्यंत्र के तहत नट बोल्ट खोले गए हैं। गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे इस मामले को बेहद संवेदनशीलता से ले रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद तत्काल ट्रैक की मरम्मत कराई गई है।

Exit mobile version