Ab Bolega India!

कुलदीप बिश्‍नोई की 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति पर आयकर विभाग ने चलाया डंडा

इनकम टैक्‍स विभाग ने हरियाणा के कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्‍नोई के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पिछले दिनों बिश्‍नोई के ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने उनकी 200 करोड़ रुपये की काली संपत्ति का पता लगाया था.

अब इनकम टैक्‍स विभाग ने उनकी 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को जब्‍त कर लिया है. इसके तहत विभाग की ओर से गुरुग्राम के होटल को सीज किया गया है.

यह कार्रवाई दिल्‍ली आयकर विभाग की बेनामी प्रोहिबिशन यूनिट (बीपीयू) की ओर से की गई है. जानकारी के अनुसार यह बेनामी संपत्ति ब्राइट स्‍टार होटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से है.

इस कंपनी में 34 फीसदी शेयर एक फ्रंट कंपनी के नाम पर हैं, जो ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड (बीवीआई) में रजिस्‍टर्ड है. साथ ही यह संयुक्‍त अरब अमीरात से ऑपरेट होती है. जांच में सामने आया है कि ये बेनामी संपत्ति कुलदीप बिश्‍नोई और चंदर मोहन की है.

Exit mobile version