नोएडा के सेक्टर 29 में रिटायर कर्नल और एडीएम के बीच चल रहे विवाद में एक नया मोड़ आ गया है, रिटायर कर्नल वी.एस चौहान से मारपीट के मामले में इस घटना की अब पूरी सीसीटीवी फूटेज सामने आ गई है….सीसीटीवी फूटेज देखने के बाद पता चलता है की एडीएम की पत्नी ऊषा चंद्रा ने कर्नल चौधरी से किसी भी प्रकार की कोई हाथापाई नहीं की थी बल्कि कर्नल और पार्क में मौजूद महिलाओं के द्वारा उनसे बहस की फूटेज दिखाई पड़ रही है। एक फुटेज में एडीएम हरीश चंद्रा पार्क मे टहलने हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी फूटेज में पार्क मे बहुत सारी महिलाएं इकट्ठी हैं कर्नल चौधरी के साथ बहुत गुस्से में बात कर रही हैं। वही फूटेज में यह भी नजर आ रहा है की महिलाओं ने गार्ड की मदद से दो लोगों को पार्क के बाहर निकलवाया है। एडीएम हरीश से बात करने पर उन्होंने बताया की कर्नल के साथ उन्होंने और उनकी पत्नी ने किसी भी तरह से मारपीट नहीं की है, उनका कहना है की कर्नल चौहान इस पार्क मे कभी घूमने नहीँ जाते तो फिर उस दिन क्या करने आए थे, ये बात वहां के वीडियो फुटेज से प्रमाणित की जा सकती है। उनका यह भी कहना है की कर्नल चौहान ने उनकी पत्नी को बहुत बुरी गालियां दी और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया। सुअर व गाय का मांस खाने वाली कहकर महिलाओं को भड़काने की कोशिश की जिसका वहां उपस्थित महिलाओं ने जमकर विरोध किया। कर्नल चौहान से ही सारी महिलाए क्यो लड़ रही हैं यह गंभीर विषय है।
एडीएम हरीश का यह भी कहना है की पुलिस की मौजूदगी कर्नल चौहान ने मुक्का मारने की कोशिश की है और यह सीसीटीवी फूटेज में साफ देखा जा सकता है इसके बावजूद भी कर्नल पर कार्यवाही ना करके उनके परिवार को फसाया जा रहा है। उन्होंने कहा की वहां से निकलने की कोशिश में कर्नल चौधरी के साथ मामूली सी धक्का मुक्की हुई है जिसको बढ़ा चढ़ाकर हमारे खिलाफ दिखाया जा रहा है और सिर्फ उतनी ही फूटेज दिखाई जा रही है जबकी सच्चाई इससे उलट है। पुलिस ने इस मामले में एडीएम हरीश समेत 7 लोगों के खिलाफ 307 व अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।
एडीएम हरीश का यह भी कहना है की कर्नल वी.एस चौहान द्वारा लिखाई गई एफआईआर एफआईआर में जिन चार लोग प्रशांत नागर, राहुल नागर, रोहित गुजराल और अनुराग चंद्रा के बारे में जिक्र किया गया है जो की घटना स्थल पर मौजूद ही नहीँ थे जबकी उनको नामजद कर दिया गया है।
इस पूरे मामले में कहा जा रहा था की एडीएम हरीश की पत्नी ऊषा चंद्रा ने कर्नल के साथ हाथापाई की है, उन्हे पीटा है लेकिन पूरी सीसीटीवी फूटेज में ऊषा चंद्र द्वारा कर्नल चौहान को छुआ तक नहीँ गया है, उसके बावजूद पुलिस ने 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा एडीएम हरीश के बेटे के खिलाफ भी 307 के तहत मुकदमा दर्जा किया गया है जबकी वो पूरी फूटेज में कही भी नजर नहीं आ रहा है….. एडीएम हरीश का कहना है की पुलिस के द्वारा दबाव में एकतरफा कार्यवाही की जा रही है, जिसके कारण पीड़ित जान बचाते फिर रहे हैं और दोषी लोग जुलूस निकाल रहे हैं। उनका कहना है की उन्हे कानून पर पूरा भरोसा है और उन्हे न्याय जरूर मिलेगा।