एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग के तीन सदस्य गिरफतार

अलवर जिले की रैणी थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाली गैंग के तीन सदस्यों थाना ताउडु जिला नुह मेवात निवासी सालिम उर्फ कुण्डा पुत्र रशीद मेव (22) व अरशद मेव पुत्र मजीद मेव (31) तथा थाना फिरोजपुर जिला नुह मेवात निवासी वसीम मेव पुत्र फजरूदीन (30) को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से विभिन्न बैंकों के 103 एटीएम कार्ड, 02 पेटीएम स्वेप मोबाईल मशीन, सात सिम कार्ड, पांच मोबाईल व 30,500 रुपये नकद व एक वर्ना कार बरामद किये गये है।अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि थानाधिकारी रैणी सुनील टांक के नेतृत्व में पुलिस चौकी गढीसवाईराम पर की गई नाकाबन्दी में एक बिना नम्बरी वर्ना कार मे बैठे तीनों ठगों को गिरफ्तार किया।

जिन्होंने एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करना बताया। बुधवार को भी इन्होंने हिण्डौन सिटी मे दो एटीएम कार्ड बदले थे जिनमे से 50-50 हजार रुपये पेटीएम मोबाईल मशीन मे स्वेप कर लिये तथा 30,500 रूप्ये नगद निकाले थे।पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे अपने पास मे विभिन्न बैंको के फर्जी एटीएम कार्ड रखते है।

नुह मेवात हरियाणा के सीमावर्ती दिल्ली, गुडगांव व राजस्थान मे जाकर एटीएम मशीन के पास खडे हो जाते है। जब एटीएम मे कोई अकेला व्यक्ति पैसे निकालने जाता है, वो भी अंदर चले जाते है। खाताधारक व्यक्ति के पास खडे होकर एटीएम मशीन के साईड मे हाथ रखकर उसे बातो मे उलझा कर पिन नम्बर देख लेते है।

हाथ रखने से एटीएम से पैसे नही निकलते है, तब जानकार होना बताकर मै निकालता हूॅ कहकर धोखे से खाताधारक का एटीएम बदल कर उसी बैंक का फर्जीकार्ड दे देते है।कार्ड बदलने के बाद आरोपी तुरन्त नजदीक एटीएम या उसी एटीएम से कैश पैसे निकालते है।

कैश नही निकलने पर तुरन्त अपने पास मे जो पेटीएम स्वेप मशीन होती है उसमे कार्ड लगाकर पैसे अपने फर्जी एकाउंट मे ट्रांसपर कर लेते है जिस कर एटीएम व नैट बैंकिग भी फर्जी सिम से जोडे रखते है जिसमे से नगद प्राप्त कर लेते है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *