पुलिस ने अपहरण कर 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कस्बा भीनमाल के कावा खेड़ा दांतीवास निवासी गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश कुमार विश्नोई पुत्र किशना राम (34) थाना भीनमाल के टॉप टेन अपराधियों में शामिल था।एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 4 अक्टूबर 2021 को मनीषा बेन पटेल नामक महिला ने रिपोर्ट कर 29 सितंबर को उसके पति शांतिलाल की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट करवाने के बाद एक व्यक्ति ने महिला के देवर साधु अयोध्यादास के मोबाइल पर उसके पति के नंबर से बार-बार वॉट्सएप कॉल करके 1 करोड़ रुपए की मांग की तथा रूपए नहीं देने पर शांतिलाल को जान से मार देने की धमकी दी।एसपी अग्रवाला ने बताया कि अपहरण कर फिरौती की मांग पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी भीनमाल लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
जिनके द्वारा पूर्व में तीन आरोपियों थाना गुडामालानी जिला बाड़मेर निवासी मनोहर लाल पुत्र रामचंद्र विश्नोई एवं ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र सवाई राम (32) तथा ओमप्रकाश विश्नोई पुत्र अन्नाराम निवासी वाड़ा भाड़वी हाल भीनमाल को गिरफ्तार किया जा चुका है।गिरफ्तार आरोपी कमलेश कुमार विश्नोई घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। शनिवार को थानाधिकारी मय टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। जिस ने पूछताछ में अपने साथियों के साथ मिलकर शांतिलाल का अपहरण करना स्वीकार किया है।