Ab Bolega India!

आज विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को करेंगे संबोधित पीएम मोदी

आज विश्वभारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी इस समारोह में उपस्थित रहेंगे।

विश्वविद्यालय ने बयान में कहा है कि दीक्षा समारोह शांतिनिकेतन परिसर के आमरा कुंज में सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। जबकि प्रधानमंत्री करीब 11 बजे समारोह को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नेशनल लाइब्रेली में शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

बंगाल में अमित शाह का आज दूसरा दिन है। पीएमओ ने एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 19 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में ग्यारह बजे विश्वभारती के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। बयान में कहा गया कि समारोह में कुल 2535 छात्रों को डिग्री दी जाएगी।

आपको बता दें कि शांतिनिकेतन में स्थित विश्वभारती की स्थापना रवींद्रनाथ टैगोर ने 1921 में की थी। यह देश में सबसे पुराना केंद्रीय विश्वविद्यालय है। संसद के कानून के द्वारा मई 1951 में विश्वभारती को केंद्रीय विश्वविद्यालय और ‘‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’’ घोषित किया गया।

Exit mobile version