देश में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हजार पार कर गई है. इनमें से अकेले महाराष्ट्र में 5652 मरीज है. कोरोना मरीजों की संख्या में ये राज्य शुरू से ही पहले नंबर पर रहा है.
अब खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के एक कैबिनेट मंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बताया जा रहा है कि हालही में मंत्री के कुक और सुरक्षाकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद से ही मंत्री ने खुदको क्वारंटीन किया हुआ था.
बताया जा रहा है कि मंत्री की 13 अप्रैल को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि अब उन्हें सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में अब तक 5652 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 778 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 269 हो गई है.
महाराष्ट्र के नागपुर में एक व्यक्ति से 56 लोगों में कोरोना फैलने का मामला भी सामने आया है. 5 अप्रैल को 68 साल के व्यक्ति की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. परिवार के लोगों का टेस्ट किया गया तो वे भी कोरोना पॉजिटिव निकले.