Ab Bolega India!

दिल्ली में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से हुई व्यक्ति की मौत

दिल्ली में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।अधिकारी ने बताया कि उन्हें उत्तर पश्चिम दिल्ली के के-82, एडीएसआईडीसीभवन, सेक्टर 1, बवाना में सुबह करीब 10.40 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद चार दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।

अधिकारी ने बताया आग कारखाने के तहखाने में लगी थी, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। एक छोटा विस्फोट भी हुआ। दोनों घायलों को पास के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को मृत घोषित कर दिया गया।मृतक की पहचान जुबेर के रूप में हुई, जबकि घायल का नाम अनिल (25) था।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और दोपहर करीब 12.35 बजे के करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।आधिकारिक तौर पर पता चला है कि आग बेकार प्लास्टिक सामग्री में लगी थी।यह घटना दिल्ली के रोहिणी में एक शादी के पंडाल में भीषण आग लगने के ठीक एक दिन बाद की है। तब किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी, हालांकि, एक व्यक्ति को मामूली चोटें आई थीं।

Exit mobile version