संदेशों को ख़ास बनाने के लिए स्टार मैसेज (Star messages for easy reference)
कई बार आपको वाट्सएप पर कुछ महत्वपूर्ण सन्देश जैसे कहीं जाने का पता और किसी दोस्तों से मिलने के लिए तय की गयी जगह का नाम आदि मिलते हैं, पर ये सब अन्य संदेशों की भीड़ में कहीं खो से जाते हैं। जब उन संदेशों से काम लेने का समय आता है तो आपको सैंकड़ों संदेशों में से वह महत्वपूर्ण सन्देश ढूंढना पड़ता है। वाट्स एप के नए अपडेट की वजह से अब आप अपने महत्वपूर्ण संदेशों को संभालकर रख सकते हैं।
जिस सन्देश को आप महत्वपूर्ण मानकर मार्क (mark) करना चाहते हैं, उस सन्देश पर डबल टैप (Double tap) करें और स्टार आइकॉन को दबाकर इस सन्देश को ख़ास संदेशों की श्रेणी में रखें। अगर आप इस सन्देश को दोबारा खोजना चाहते हैं, तो जिससे वह सन्देश आपको मिला था, उसके नाम पर क्लिक (click) करें और स्टार बने संदेशों पर क्लिक करके अपने द्वारा निशान लगाये सभी सन्देश देख लें।
अगर आप इस सन्देश का उद्देश्य भूल गए हैं और इसे दोबारा जानना चाहते हैं तो पास के तीर के निशान को दबाएँ और आपको उस सन्देश के मिलने के दिन हो रही सारी बातों के बीच ले जाया जाएगा। एक बार ये सब देख लेने के बाद दोबारा सन्देश पर डबल टैप कर दें और स्टार के निशान को दोबारा दबाकर इसे ख़ास संदेशों की सूची से हटा लें। यह अभी सिर्फ iOS वालों के लिए उपलब्ध है, अतः एंड्राइड वालों को अपना दिल थामकर बैठना पड़ेगा।