Whatsapp Tips and Tricks in Hindi जानिये व्हाट्सएप के 25 टिप्स

whatsapp-mute-group

ग्रुप चैट की आवाज़ बंद करें (Mute group chats)

हम एक साथ कई ग्रुप चैटस पर रहते हैं और इनमें से कई में तो हमें हमारी इच्छा के विपरीत शामिल कर लिया जाता है। इस तरह कई बार हम देखते हैं कि हमारी ग्रुप चैट के 100 से 200 सन्देश आए हैं और हर बार सन्देश आने पर हमारी परेशानी बढ़ती है, क्योंकि हम इन्हें ना पढ़कर नज़रंदाज़ करना चाहते हैं। इन संदेशों की आवाज़ ना सुनने का भी एक तरीका है।

आप इन वॉट्सअप मैसेज से बचने के लिए या तो अपनी फ़ोन को उल्टा करके रख सकते हैं, या फिर उस चैट की आवाज़ बंद कर सकते हैं। अपनी पसंद के ग्रुप चैट पर  क्लिक करें और ग्रुप की जानकारी देने वाले विकल्प पर जाएं। वहां आपको 8 घंटे, 1 घंटे या 1 साल तक ग्रुप चैट की आवाज़ बंद करने का विकल्प नज़र आएगा।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *