ग्रुप चैट पर हर जानकारी ना देने का तरीका (Keeping group chats on the down low)
जैसे जैसे वाट्स एप की उपयोगिता बढ़ रही है, इसमें कई लोग एक साथ बात करने के लिए काफी मात्रा में ग्रुप चैट का निर्माण करते हैं। अतः अगर आप भी ऐसी कई ग्रुप चैटस में जुड़ जाते हैं तो आप अवश्य ही अपनी कुछ जानकारी उन लोगों से तब तक छिपाकर रखना चाहेंगे जब तक वे भरोसे के लायक ना बन जाएं।
सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी (Privacy) में जाएं और अपने लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस (Last Seen, Profile Photo and Status) में थोड़ा सा बदलाव कर दें। आप इन्हें सबके साथ, सिर्फ अपने जानकारों के साथ या किसी के भी साथ ना बांटने के विकल्पों में से एक चुन सकते हैं। दुर्भाग्य से आप अपना फ़ोन नंबर छिपाने के लिए कुछ नहीं कर सकते।