वेब पर वाट्स एप का प्रयोग करें (Use whats app on the web)
वाट्स एप वेब एक काफी बेहतरीन खोज है। यह कोई नया अपडेट नहीं है क्योंकि एंड्राइड उपभोक्ता इसका प्रयोग पहले से ही करते रहे हैं और iOS उपभोक्ताओं को इससे चिढ़ाते रहे हैं। लेकिन अब वे दिन समाप्त हो गए हैं और यह खूबी अब iOS उपभोक्ताओं के पास भी मौजूद है।
काम करते हुए वेब पर चैट करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं और वहाँ वाट्स एप वेब का चुनाव करें। इसके बाद अपने कंप्यूटर (computer) से web.whatsapp.com पर जाएं और फ़ोन की मदद से आए एक QR कोड (QR code) को स्कैन (scan) कर लें। अब आप आराम से कंप्यूटर पर ही कुछ भी डाउनलोड (download) किये बिना भी आराम से चैट कर सकते हैं।