Whatsapp Tips and Tricks in Hindi जानिये व्हाट्सएप के 25 टिप्स

whatsapp-web

वेब पर वाट्स एप का प्रयोग करें (Use whats app on the web)

वाट्स एप वेब एक काफी बेहतरीन खोज है। यह कोई नया अपडेट नहीं है क्योंकि एंड्राइड उपभोक्ता इसका प्रयोग पहले से ही करते रहे हैं और iOS उपभोक्ताओं को इससे चिढ़ाते रहे हैं। लेकिन अब वे दिन समाप्त हो गए हैं और यह खूबी अब iOS उपभोक्ताओं के पास भी मौजूद है।

काम करते हुए वेब पर चैट करने के लिए सेटिंग्स पर जाएं और वहाँ वाट्स एप वेब का चुनाव करें। इसके बाद अपने कंप्यूटर (computer) से web.whatsapp.com पर जाएं और फ़ोन की मदद से आए एक QR कोड (QR code) को स्कैन (scan) कर लें। अब आप आराम से कंप्यूटर पर ही कुछ भी डाउनलोड (download) किये बिना भी आराम से चैट कर सकते हैं।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *