What is domain डोमेन क्या होता है

whoisnet
किसने लिया मेरा पसंदीदा डोमेन
अगर आपका पसंदीदा डोमेन नेम किसी और ने रजिस्टर करवा लिया है तो उस व्यक्ति तक पहुचना अब नामुमकिन नहीं है। नीचे कुछ टूल दिए गए है। जिनके जरिये आप डोमेन रजिस्टर करने वाले का नाम पता, ईमेल अड्रेस, फोन नंबर, डोमेन रजिस्टर करवाने कि तारीख डोमेन एक्सपायर होंने कि तारीख आदि का पता लगा सकते है।

कैसा रखे अपना डोमेन नेम ?

डोमेन नेम जितना छोटा हो उतना ही अच्छा रहता है।
जितना लंबा नाम होगा लोगो को उसे याद रखने में उतनी ही दिक्कते होगी।
छोटा नाम याद तो रहता ही है और टायपिंग में कोई गडबड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहती । जैसे:- indiahallabolinhindi.com लबे डोमेन नेम को टाइप करना मुश्किल होगा, छोटा डोमेन नेम जैसे indiahallabol.com आप इससे भी छोटा डोमेन नेम रख सकते है।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …