वेबसाइट के लिए डोमेन कहाँ-कहाँ रजिस्टर कर सकते हैं ?
आप डोमेन निम्नलिखित मे से किसी भी वेबसाइट पर जाकर डोमेन रजिस्टर करा सकते है।
networksolutions.com , net4.in , bigrock.in , in.godaddy.com , registry.in , siliconhouse.net , enom.com , namecheap.com , domains.org , economicalhost.com इत्यादी है । जहाँ पर आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन बुक करा सकते है।
भारत में मशहूर कुछ चुनिंदा वेबसाइट पर डोमेन रजिस्ट्रेशन की मौजूदा कीमत रुपये में-
डोमेन एक्सटेंशन | In.godaddy.com | Bigrock.in | Net4.in |
.com | 199 रुपये | 639 रुपये | 639 रुपये |
.in | 99 रुपये | 229 रुपये | 199 रुपये |
.org | 249 रुपये | 249 रुपये | 359 रुपये |
.net | 499 रुपये | 299 रुपये | 699 रुपये |
.info | 299 रुपये | 599 रुपये | 799 रुपये |
नोट:- किसी नई या छोटी वेबसाइट पर डोमेन रजिस्टर करने की बजाय किसी बड़ी और पुरानी कम्पनी के जरिये डोमेन रजिस्टर करवाएं,चाहे बड़ी कम्पनी पर रजिस्ट्रेशन थोड़ा महगा क्यों न पड़े क्योकि कभी-कभी छोटी कंपनियां बंद हो जाती है, और उनसे जुड़े लोंग बीच में ही फस जाते है।