वेबसाइट बनाने के लिए हमें डोमेन कहा रजिस्टर करनी होगी ?
पूरी दुनिया में डोमेन नेम की व्यवस्था का संचालन ICANN (इन्टरनेट ऑर्गनाइजेशन ऑफ असाइन्ड नेम्स एंड नंबर्स नामक संस्था करती है।
उसने डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन के लिए कई कंपनियों को ऑथराइज किया हुआ है । जिन्हें डोमेन रजिस्ट्रार कहा जाता है । आप अपनी वेबसाइट के लिए डोमेन इनके मार्फत या उनके रिसेलर्स के जरिए अपना डोमेन रजिस्टर करवा सकते है।