What is domain डोमेन क्या होता है

online-domain-name

डोमेन कितने तरह के होते है? 

डोमेन 2 तरह के होते है:- 1- Non-geographic domain 2- Geographic domain कोई भी URL Address किस तरह की वेबसाइट से सम्बंधित है ये उस वेबसाइट के URL के अंत में लगने वाले डोमेन नाम से समझा जा सकता है।

1 – Non-Geographic Domain

(i)   .com – वेबसाइट Commercial है।

(ii)  .edu –  वेबसाइट educational  है।

(iii) .mil –   वेबसाइट military से सम्बंधित है।

(iv) .gov –  वेबसाइट government है।

(v)  .int –   वेबसाइट international  है।

(vi) .net-   ये दूसरे नेटवर्क के लिए है।

2- Geographic Domain — Geographic domain से यह पता चलता है की हमारी वेबसाइट वर्ल्ड के किस हिस्से/ एरिया में access होती है।

(i)   .in   ->   India के लिए

(ii)  .au  ->   Australia के लिए

(iii) .ca  ->   Canada के लिए

(iv) .dk  ->  Denmark के लिए

(v)  .gr  ->   Greece के लिए

(vi)  .fr  ->   France के लिए

(vii) .jp  ->  Japan के लिए

(viii) .us ->  United States के लिए

सबसे ज्यादा मशहूर एक्सटेंसन .com है, जिसके नाम पर पूरे वेब जगत को ही ‘डॉट कॉम’ कह दिया जाता है। तीन और प्रमुख डोमेन एक्सटेंसन हैं- .net.org और .info इन तीनो डोमेन को टॉप लेवल डोमेन या ‘टीएलडी’ (TLD) भी कहा जाता हैं। आपकी वेबसाइट के लिए yoursite.com या yoursite.in डोमेन नेम लेना है । यह आपको ही पसंद करना है। डोमेन एक्सटेंसन बदलने से आपकी वेबसाइट पर कोई खास असर नहीं पड़ता है।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …