डोमेन खरीदने में कितने रुपये लगते है ?
डोमेन खरीदने के लिए 1 साल के 100 रुपये से 700 रुपये तक की फीस हो सकती है।
डोमेन की अलग-अलग किस्म के लिए अलग-अलग डोमेन की कीमत है।
डोमेन नेम में डॉट या बिंदु (.) के आने वाले हिस्से को डोमेन एक्सटेंसन कहा जाता है।
अलग–अलग डोमेन एक्सटेंसन के लिए अलग-अलग कीमत ली जाती है जो डिमांड और सप्लाई के आधार पर बदलती रहती है , कभी-कभी .in डोमेन 85 और .com डोमेन 99 रुपये में भी उपलब्ध हो जाती है और कभी वह 500 से 700 रुपये तक पहुँच जाता है।