जी मेल (Gmail)
जी मेल और गूगल प्लस जैसी सर्विस देने वाली कंपनी गूगल “inactive account manager” नाम का टूल उपलब्ध करवाती है जिसकी मदद से आप यह मैनेज कर सकते हैं कि आपकी मौत के बाद आपके अकाउंट का क्या हो।
यहां आप एक टाइम लिमिट (6 महीने या 12 महीने) तय कर सकते हैं जिसके बाद आपके के अकाउंट का सारा डाटा ऑटोमेटिक्ली डिलीट कर दिया जाएगा।
इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को नॉमिनेट भी कर सकते हैं जिसे आपके सारे मेल मिलते रहेंगे। इस सर्विस की मदद से आप केवल जीमेल ही गूगल की किसा भी सेवा को कवर कर सकते हैं।
इस लिंक पर जाकर आप अपने अकाउंट की सेटिंग मैनेज कर सकते हैं- Google Inactive Account Manager