फेसबुक (Facebook)
फेसबुक ने इसके लिए ‘legacy contract’ फीचर दिया है। इस फीचर के जरिए आप विरासत के तौर पर अपना फेसबुक अकाउंट अपने परिवार के सदस्य या किसी दोस्त को सौंप सकते हैं। आपके द्वारा चयनित व्यक्ति आपके बाद भी फेसबुक पेज को नियंत्रित कर सकता है।लेगेसी कॉन्टेक्ट फीचर के जरिए वह व्यक्ति प्रोफाइल पिक्चर, कवर फोटो अपडेट, दोस्तों की फ्रेंड रिक्वेस्ट का जवाब देने भर काम कर सकता है। लेकिन आपके प्राइवेट मैसेज को नहीं पढ़ पाएगा। इस फीचर की शुरुआत अमेरिकी यूजर्स के लिए हो चुकी है।
अगर आपके ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो फेसबुक आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद करने का भी विकल्प दे रहा है।फेसबुक ने इस नए फीचर के नियमों को काफी सख्त रखा है। यूजर्स ‘legacy contact’ के जरिए किसी एक को ही अकाउंट का वारिस बना सकता है। अगर किसी परिस्थिति में दोनों व्यक्तियों की मृत्यु हो जाती है तो फिर यह सर्विस काम नहीं करेगी। फिलहाल यह फीचर अभी भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।