What happens to Facebook, Twitter, Google accounts after you die? यह बात सच है कि एक दिन सबको मरना है, लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि मरने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट का क्या होगा? क्या आपने कभी इसकी कल्पना की है?
अगर आपने अभी तक नहीं सोचा है तो हम आपको यही जानकारी देने जा रहे हैं कि किसी व्यक्ति के इस दुनिया से चले जाने के बाद इंटरनेट की दुनिया में उस व्यक्ति की वर्चुअल लाइफ का क्या होगा।
आपके मरने के बाद आपके सोशल साइट्स के अकाउंट्स का एक्सेस कोई भी नहीं कर सकता। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं कि क्या आपके पति या आपकी पत्नी को आपकी मौत के बाद आपके सोशल मीडिया अकाउंट में एक्सेस होना चाहिए? क्या किसी बच्चे की मौत के बाद बाद उसके पैरेंट्स को उसके अकाउंट में ऑटोमेटिक लॉग इन मिलना चाहिए या नहीं ?
आज हम आपको बताएंगे कि फेसबुक. ट्विटर और गूगल जैसी बड़ी सोशल मीडिया साइट्स की ‘आफ्टर डेथ पॉलिसीज़‘ क्या हैं. कुछ देशों में तो सोशल साइट्स पर किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके करीबी को अपने आप अकाउंट एक्सेस देने के बाकायदा कानून लाने की बात कही जा रही है।