Top 5 Free Google Chrome Extensions

google-MightyText

Mighty Text 

किसी भी एंड्रॉइड नंबर पर अपने कम्प्यूटर की मदद से टेक्स्ट मैसेज भेजे जा सकते हैं। ये उन लोगों के लिए है जो अपने लैपटॉप में काम करते समय इतने व्यस्त हो जाते हैं कि उन्हें फोन का ध्यान ही नहीं रहता। कम्प्यूटर या लैपटॉप की मदद से कहीं भी किसी भी नंबर पर ये एक्सटेंशन मैसेज भेज सकता है। माइटी टेक्स्ट तब काम करेगा जब यूजर ने अपने फोन को पीसी या टैबलेट या लैपटॉप के साथ सिंक्रोनाइज कर रखा हो। ये एक्सटेंशन तब भी आपको आगाह करेगा जब फोन की बैटरी कम हो।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …