Gmail Offline
ये क्रोम एक्सटेंशन यूजर्स को ऑफलाइन मोड पर जीमेल चेक करने की सुविधा देता है।जीमेल ऑफलाइन एक्सटेंशन उस समय को बचाता है जिसमें यूजर्स ऑनलाइन रहते हैं। ऑनलाइन वेबब्राउजिंग, न्यूज सर्चिंग और बाकी काम करने के बाद ये एक्सटेंशन यूजर्स को ऑफलाइन मोड में मेल चेक करने की, कम्पोज करने की, भेजने की और अरेंज करने की सुविधा देता है। सारे काम करने के बाद जैसे ही यूजर्स नेट से कनेक्ट होते हैं सभी टास्क पूरे कर दिए जाते हैं।