Top 10 Hackers In The World । दुनिया के 10 सबसे खतरनाक हैकर के बारे में जानिए

6.जीनसन जेम्स एंचेताः-जेम्स एंचेता को हैकरों का गुरु माना जाता है। जीनसन ने 2004 में ऐसा वायरस तैयार किया, जो किसी भी कंप्यूटर में जाते ही उसके लॉग-इन डिटेल्स हैकर तक पहुंचा देता था। इस वायरस की मदद से जीनसन ने घर बैठे ही 5 लाख कंप्यूटरों तक पहुंच हासिल कर ली और उन्हें अन्य हैकरों तक पहुंचा दिया।

10वीं फेल जीनसन ने पहुंच वाले कंप्यूटरों से कई वेबसाइटें हैक कीं और उनके मालिकों से पैसा वसूला। जीनसन को एफबीआई ने पकड़ने के लिए 2005 में स्टिंग ऑपरेशन किया। 5 साल की जेल की सजा होने के साथ ही जीनसन से उसकी बीएमडब्ल्यू कार भी छीन ली गई।

Check Also

भारत में ऑनलाइन कैसीनो : लीगल या ईलीगल

भारत में कैसीनो का प्रावधान राज्य सरकारों के अंतर्गत दिया गया है। राज्य सरकारें गैंबलिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *