READ-जानें वो 11 बातें जो हर लड़की चाहती है लड़के में
‘You have obtained a voice notification’ या ‘an audio memo was missed’ जैसे सब्जेक्ट के साथ बहुत सारे ईमेल्स में भेजे जा रहे हैं। यूजर्स को लगता है कि वॉट्सऐप पर शायद वाकई मुझसे कुछ मिस हो गया है, इसलिए ईमेल पर ही चेक कर लिया जाए। अगर आपने ईमेल के साथ आए अटैचमंट को डाउनलोड किया तो वायरस आपके मोबाइल में पहुंच जाएगा और आपकी प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी में सेंध लग सकती है।
READ-पैसे बढ़ाने है तो अपनी राशि अनुसार करें ये उपाय
कोमोडो के मुताबिक यह वायरस ZIP file में होते हैं, यह वायरस कंप्यूटर की रजिस्ट्री और कई सिस्टम फोल्डर्स में auto-run के तौर पर अपनी कॉपी बना देता है। इसके बाद यह न सिर्फ आपके कंप्यूटर को करप्ट कर सकता है, बल्कि आपकी फाइल्स वगैरह को भी एक्सेस कर सकता है। अगर साइबर क्रिमिनल्स को एक बार आपकी निजी चीजो और फाइलों का एक्सेस मिल गया तो वे आपका बड़ा नुकसान कर सकते हैं।